Recruitment for the post of secretary of micro watershedwar in Kota
👆 प्रेस विज्ञप्ति शीर्षक Press Release Title 👆 ↠ डब्ल्यू.डी.सी.-पी.एम.के.एस.वाई 2.0/1 विकासखण्ड-कोटा के अनुसार माइक्रो वाटरशेडवार के सचिव पद के लिए भर्ती ,जिला बिलासपुर (छ.ग.)।
✔ प्रेस विज्ञप्ति विवरण Press release ↠ छत्तीसगढ़ राज्य जलग्रहण क्षेत्र प्रबंधन एजेंसी (WCDC) इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय परिसर, कृषक नगर लाभाण्डी रायपुर छ.ग. के पत्र क्रमांक 662/CGSWMA/2022 रायपुर, दिनांक 29.09.2022 के माध्यम से प्राप्त निर्देश के परिपालन में योजना के सफल संचालन हेतु विकासखण्ड-कोटा में सम्मिलित माईक्रोवाटरशेड में निम्नांकित संविदा पदों के सम्मुख दर्शाये गये वांछित अर्हतानुसार संविदा नियुक्ति हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं : WDC-PMKSY 2.0
Location स्थान – ↠ Chhattisgarh| छत्तीसगढ़
✔✔ Apply Link ↠ https://www.Chhattisgarhs.com✔ उपरोक्त जॉब Details को WhatsApp में शेयर करे .
List of Contents
Secretary of micro watershedwar in Kota ↠ अन्य विवरण Details
कार्यालय उप संचालक कृषि सह परियोजना प्रबंधक WCDC जिला – बिलासपुर (छ.ग.)
आवेदन की प्रारंभिक & अंतिम तिथि Starting & Last Date of Application
Starting Date – 05/12/2022
Last Dat – 20/12/2022
विभाग Department
कार्यालय उप संचालक कृषि सह परियोजना प्रबंधक WCDC जिला – बिलासपुर (छ.ग.)
रिक्त पदों की संख्या No. of Vacancies
07 (अनारक्षित)
रिक्त पदों के नाम Name of Vacancies

आवेदन कैसे करें How To Apply
प्रति, उप संचालक कृषि सह परियोजना प्रबंधक WCDC जिला – बिलासपुर (छ.ग.)
के प्रति ऑफलाइन फॉर्म भरे.
अन्य नियम एवं शर्तें Other Terms & Conditions
1. संविदा नियुक्ति सामान्यतः एक वर्ष के लिए होगी। WCDC आवश्यकता के आधार पर एवं संविदा नियुक्त व्यक्ति की उपयुक्तता का गोपनीय प्रतिवेदन द्वारा आंकलन कर सेवा वृद्धि का निर्णय ले सकेगा। संविदा नियुक्ति की अवधि परियोजना अवधि के समाप्ति पर संविदा नियुक्ति स्वयमेव समाप्त मानी जावेगी।
2. आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 20.12.2022 कार्यालयीन समय तक रहेगा। आवेदन पत्र के साथ दो पासपोर्ट साईज के फोटो शैक्षणिक योग्यता, जन्म तिथि, अनुभव, जाति, निवास संबंधी प्रमाण-पत्र स्वप्रमाणित प्रतियाँ संलग्न करें। समय सीमा के पश्चात प्राप्त पत्रों पर विचार नहीं किया जावेगा।
3. लिफाफे के ऊपर एवं आवेदन पत्र में पद का नाम जिसके लिये आवेदन किया जा रहा है का स्पष्ट उल्लेख करना होगा। लिफाफे के ऊपर प्रेषक एवं पत्र व्यवहार का पता स्पष्ट होना चाहिए अन्यथा आवेदन निरस्त किया जावेगा। स्वयं का पता लिखा हुआ दो लिफाफा 10 रूपये के डाक टिकट के साथ संलग्न करना अनिवार्य होगा।
4. मेरिट के आधार पर चयन किया जावेगा। अभ्यर्थी छ.ग. का मूल निवासी होना अनिवार्य है जिसके लिये सक्षम प्राधिकारी का प्रमाण पत्र संलग्न करना होगा। आवेदन पत्र कार्यालय में सीधे स्वीकार नहीं किये जायेंगे। आवेदन पत्र पंजीकृत डाक/स्पीड पोस्ट के माध्यम से ही स्वीकार होंगे।
5. A-4 साईज में टाईप किये गये आवेदन पत्र कार्यालय उप संचालक कृषि सह परियोजना प्रबंधक WCDC बिलासपुर के नाम से प्रस्तुत करें आवेदन का प्रारूप संलग्न है
6. शासन द्वारा संविदा नियुक्ति हेतु निर्धारित आयु सीमा एवं छूट लागू होगी।
7. विज्ञापित पद के अनुभव प्रमाण पत्र के संबंध में यह स्पष्ट उल्लेख होना चाहिए कि आवेदक संबंधित संस्था में कितने मासिक वेतन पर कब से कब तक कार्यरत रहा।
8. जन्म तिथि प्रमाण पत्र ( हाई स्कूल / हायर सेकेण्डरी / मैट्रिकुलेशन), जीवित रोजगार पंजीयन प्रमाण-पत्र, आरक्षित पदों हेतु प्राधिकृत अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र की अभिप्रमाणित प्रति संलग्न करना अनिवार्य है।
9. संविदा सेवा में सिर्फ मासिक एकमुश्त राशि देय होगी। इसके अतिरिक्त कोई विशेष वेतनमहंगाई भत्ता, गृह भाड़ा भत्ता इत्यादि नहीं दिया जायेगा तथा संविदा नियुक्ति के अधीन वार्षिक वेतनवृद्धि की पात्रता नहीं होगी।
10. मासिक एकमुश्त राशि का निर्धारण वह होगा जो CGSWMA द्वारा समय-समय पर सामान्य या विशेष आदेश द्वारा निर्धारित किया जायेगा ।
11. CGSWMA के द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशानुसार शर्ते मान्य होंगे।
12. संविदा पर नियुक्त व्यक्ति छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम, 1965 से शासित होंगे।
13. नियुक्ति के दौरान दोनों पक्षों में से किसी एक पक्ष द्वारा एक माह की पूर्व सूचना या इसके एवज में एक माह का वेतन देकर नियुक्ति समाप्त की जा सकेगी।
14. संविदा पर नियुक्त व्यक्ति को सेवा समाप्ति पश्चात् संविदा नियुक्ति शासकीय सेवक के रूप में जितनी अवधि तक सेवा दी गई है उस अवधि के लिए किसी भी प्रकार के पेंशनउपादान या मृत्युलाभ आदि की पात्रता नही होगी।
15. प्राप्त आवेदन पत्रों का चयन समिति द्वारा सूक्ष्म जांच कर नियमानुसार मेरिट सूची तैयार किया जावेगा।
16. तैयार मेरिट सूची से रिक्त पदों के विरूद्ध तीन गुना अभ्यर्थियों को मूल प्रमाण पत्रों की जांच एवं कम्प्यूटर प्रायोगिक परीक्षा हेतु बुलाया जायेगा ।
17. आवेदक अपनी अर्हता की स्वयं जांच करने तथा विज्ञापित पद के लिए निर्धारित अर्हता / शर्तों को पूरा करने पर ही आवेदन भेजे। आवेदन निर्धारित प्रपत्र में न होने / अपूर्ण / अस्पष्ट / त्रुटिपूर्ण आवेदन पत्रों को अमान्य कर दिया जावेगा।
18. उपरोक्त विज्ञापन में दर्शाए गए पदों की संख्या में वृद्धि या कमी करने का एवं आवेदन पत्रों पर विचार करने / स्वीकार / अस्वीकार करने तथा नियुक्ति संबंधी समस्त प्रक्रिया में कलेक्टर सह अध्यक्ष WCDC जिला – बिलासपुर का निर्णय मान्य होगा।
19. विज्ञापन में दर्शित अर्हता / योग्यता / पात्रता इत्यादि में भिन्नता पाये जाने पर योजना में दिशा निर्देश में अंकित अनुसार ही अंतिम रूप से मान्य किया जावेगा।
1- Download Notification – अधिसूचना डाउनलोड करें ( PDF Download) | Click here |