Claim Objection Instructions for Teacher Eligibility Test छत्तीसगढ़ टीईटी ने हाल ही में लिए गए एग्जाम का मॉडल आंसर प्रस्तुत कर दिए हैं यदि किसी को कहीं पर कठिनाई हो रही है तो उस से रिलेटेड दावा आपत्ति करना है तो दिए गए निर्देशानुसार कर सकते हैं जिसकी अंतिम तिथि 11 अक्टूबर 2022 को है

व्यापम द्वारा दिए गए निर्देश निम्नानुसार है जिसके माध्यम से आप दावा पत्ती कर सकते हैं
List of Contents
Objection Instructions for Teacher Eligibility Test Vyapam
- TET22 पात्रता परीक्षा के मॉडल उत्तर, इस कार्यालय के पत्र क्रमांक 5180 दिनांक 6/10/२२ द्वारा जारी कर दिये गये हैं
2. अभ्यर्थी वेबसाइट में प्रदर्शित उत्तरों पर सप्रमाण दावा / आपत्ति 11/10/22 को संध्या 5.00 बजे तक नीचे दिये गये प्रारूप में व्यापम में स्वयं उपस्थित होकर या डाक द्वारा या व्यापम द्वारा निर्मित व्यापम की वेबसाइट पर दावा आपत्ति सेक्शन में जा कर दावा आपत्ति पोर्टल पर दर्ज करा सकते हैं।
3. पोर्टल पर दावा आपत्ति हेतु अभ्यर्थी को अपना पंजीयन क्रमांक एवं जन्म तिथि डाल कर लॉगिन करना होगा और निर्देशानुसार दावा आपत्ति दर्ज करानी होगी । दावा आपत्ति दर्ज कराने की विस्तृत प्रक्रिया का मेनुअल URL के मुख्य पृष्ठ पर दिया गया है। कृपया इसका भलीभाँति अध्ययन कर लें ।
4. दावा आपत्ति को पोर्टल पर पंजीकृत कराने से पूर्व आपत्ति के पक्ष में दिये जाने वाले दस्तावेजों पर नाम, पंजीयन क्रमांक लिखकर, हस्ताक्षर कर उसकी सॉफ्ट कॉपी अपलोडिंग हेतु तैयार रखें ।
5. नियत दिनांक एवं समय के पश्चात् प्राप्त दावा / आपत्ति स्वीकार नहीं किया जावेगा। बिना प्रमाण का दावा / आपत्ति को पूर्णतः अमान्य किया जावेगा। नीचे दिए गए प्रपत्र में प्रत्येक प्रश्न के लिए अलग पृष्ठ का प्रयोग करते हुए दावा / आपत्ति प्रस्तुत न होने पर भी उसे पूर्णतः अमान्य किया जावेगा। एक पृष्ठ एक से अधिक प्रश्नों पर दावा / आपत्ति प्रस्तुत करने पर उन पर विचार नहीं किया जावेगा। में