Korea district Patwari Training Order पटवारी प्रशिक्षण चयन का प्रशिक्षण आदेश 2022
👆 प्रेस विज्ञप्ति शीर्षक Press Release Title 👆 ↠ पटवारी प्रशिक्षण चयन -2022 का प्रशिक्षण आदेश
✔ प्रेस विज्ञप्ति विवरण Press release ↠ कार्यालय कलेक्टर (भू-अभिलेख शाखा) कोरिया (छ.ग.)
पटवारी प्रशिक्षण चयन -2022 का प्रशिक्षण आदेश
Location स्थान – ↠ Chhattisgarh| छत्तीसगढ़
✔✔ Apply Link ↠ https://www.Chhattisgarhs.com✔ उपरोक्त जॉब Details को WhatsApp में शेयर करे .
List of Contents
Korea district Patwari Training Order ↠ अन्य विवरण Details

छ0ग0शासन, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग, मंत्रालय, महानदी भवनअटलनगर रायपुर के पत्र कमांक एफ-1-08/2015 / सात 3 अटलनगर रायपुर दिनांक 01.01.2019 एवं आयुक्तभू-अभिलेख छ0ग0 इन्द्रावती भवन, अटलनगर नवा रायपुर के पत्र क० / 3637 / आभूअ / स्था. 2 / 2022 नवा रायपुर अटलनगर दिनांक 21.07.2022 के परीक्षा परिणाम के वरीयता कम अनुसार जिला कोरिया छ0ग0 के रिक्त 20 रिक्त पदो पर चयन हेतु
दिनांक 02.09.2022 को दस्तावेज के सत्यापन हेतु काउन्सलिंग ली गई तथा दिनांक 07.09.2022 से 09.09.2022 तक पात्र / अपात्र सूची का प्रकाशन उपरान्त दावा आपत्ति आहुत की गई। काउन्सलिंग उपरान्त दस्तावेजो के सत्यापन में उपस्थित अभ्यर्थियों के दस्तावेजों के आधार पर संवर्गवार वरियता कम में पात्र अभ्यर्थियों का चयन गठित समिति द्वारा की गई।
तदनुसार पटवारी प्रशिक्षण हेतु निम्नांकित अभ्यर्थियों का वर्गवार अंतिम चयन सूची जारी करते हुए पटवारी प्रशिक्षण शाला अंबिकापुर छ0ग0 में पटवारी प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु चयनित किया जाता है :
आवेदन की प्रारंभिक & अंतिम तिथि Starting & Last Date of Application
Starting Date – 04/10/2022
Last Dat – 18/10/2022
विभाग Department
Korea District Chhattisgarh
अन्य नियम एवं शर्तें Other Terms & Conditions
1. उपरोक्त चयनित अभ्यर्थी को दिनांक 07.10.2022 तक अपनी उपस्थिति आवश्यक प्रमाण पत्रों के साथ पटवारी प्रशिक्षण शाला अंबिकापुर छ0ग0 में देनी होगी।
2 चयनित अभ्यर्थी को जिला मेडिकल बोर्ड का स्वास्थ्य प्रमाण पत्र पटवारी प्रशिक्षण शाला में प्रस्तुत करना अनिवार्य है
3. चयनित अभ्यर्थियों में से जो अभ्यर्थी भारत सरकार अथवा राज्य सरकार से मान्यता प्राप्त संस्थान से कम्प्यूटर एप्लीकेशन अर्हता (डिप्लोमा) उत्तीर्ण नहीं है, उन्हें शासन के निर्देशानुसार 01 वर्ष के अंदर भारत सरकार अथवा राज्य सरकार से मान्यता प्राप्त संस्थान से निर्धारित समयावधि में पूर्ण नहीं करने पर सेवा से पृथक कर दिया जावेगा।
4. वेतनमान 5200-20200 ग्रेड वेतन 2400 /- इसके अतिरिक्त शासन द्वारा स्वीकृत अन्य भत्तेएक वर्ष का प्रशिक्षण .एवं विभागीय परीक्षा सफलतापूर्वक पूर्ण करने पश्चात् पटवारी के पद पर नियुक्त किये जाने पर देय होगा। (कलेक्शन ह
Download Notification – अधिसूचना डाउनलोड करें ( PDF Download) | Click here |
Telegram Group Link | Join Group |
WhatsApp Group Link | Join Group |