Recruitment of vacant posts of Accountant cum Data Entry Operator (contract), District-Bilaspur (Chhattisgarh) डब्ल्यू.डी.सी.पी.एम.के.एस.वाई 2.0/1 विकासखंड-कोटा में डब्ल्यू.डी.टी. (यांत्रिकी , आजीविक , समूह विकास ) एवं लेखापाल सह डाटा एंट्री ऑपरेटर (संविदा) के रिक्त पदों की भर्ती |
👆 प्रेस विज्ञप्ति शीर्षक Press Release Title 👆 ↠ WDC-PMKSY 2.0 जलग्रहण परियोजनांतर्गत WDT (संविदा) के रिक्त पदों की नियुक्ति हेतु विज्ञापन प्रकाशित करने के संबंध में।
✔ प्रेस विज्ञप्ति विवरण Press release ↠ छ.ग. राज्य जलग्रहण क्षेत्र प्रबंधन एजेंसीइंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय परिसर कृषक नगर, लाभाण्डी रायपुर का पत्र क्रमांक 668 /CGSWMA/22 रायपुर दिनांक 29.09.2022 एवं पत्र क्रमांक 735 /CGSWMA/22 रायपुर दिनांक 18.10.2022
Location स्थान – ↠ Chhattisgarh| छत्तीसगढ़
✔✔ Apply Link ↠ https://www.Chhattisgarhs.com✔ उपरोक्त जॉब Details को WhatsApp में शेयर करे .
List of Contents
Accountant cum Data Entry Operator ↠ अन्य विवरण Details

छत्तीसगढ़ राज्य जलग्रहण क्षेत्र प्रबंधन एजेंसी (WCDC) इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय परिसर, लाभाण्डी रायपुर छ.ग. के पत्र क्रमांक 668/CGSWMA/2022 रायपुर, दिनांक 29.09.2022 एवं 735 / CGSWMA / 2022 रायपुर, दिनांक 18.10.2022 से प्राप्त निर्देश के परिपालन में WDC-PMKSY 2.0 योजना के सफल संचालन हेतु निम्नांकित संविदा पदो के सम्मुख दर्शाये गये वांछित अर्हतानुसार संविदा नियुक्ति हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं : कृषक कृषक नगर,
Accountant cum Data Entry Operator (contract) विषयान्तर्गत लेख है कि WDC-PMKSY 2.0 अंतर्गत स्वीकृत जलग्रहण परियोजनाओं के क्रियान्वयन हेतु WDT के रिक्त पदों की संविदा के माध्यम से भरे जाने हेतु निर्देश प्राप्त है। अतः उक्त रिक्त पदों के संबंध में राज्य स्तर के एक समाचार पत्र में विज्ञापन प्रकाशित करने का कष्ट करें एवं देयक का भुगतान इस कार्यालय द्वारा किया जावेगा। –
आवेदन की प्रारंभिक & अंतिम तिथि Starting & Last Date of Application
Starting Date – 08/12/2022
Last Dat – 26/12/2022
विभाग Department
कार्यालय उप संचालक कृषि सह परियोजना प्रबंधक WCDC जिला – बिलासपुर (छ.ग.)
रिक्त पदों की संख्या No. of Vacancies
04
रिक्त पदों के नाम Name of Vacancies
पदनाम | न्यूनतम शैक्षणिक अहंता |
WDT सदस्य (यांत्रिकी) |
1. न्यूनतम – बीटेक. (कृषि अभियांत्रिकी) स्नातकोत्तर डिग्री अथवा डिप्लोमा / बी.ई. सिविल / दो वर्षीय रूरल टेक्नालॉजी एण्ड मैनेजमेंट विषय में । 2. वांछनीय – मृदा एवं जल संरक्षण वानिकी / शुष्क भूमि कृषि / उद्यानिकी / जलग्रहण क्षेत्र प्रबंधन में अनुभव रखने वाले अभ्यर्थी को प्राथमिकता 3. कम्प्यूटर ज्ञान आवश्यक। |
WDT सदस्य (आजीविका) |
1. न्यूनतम – बी.एस.सी. (कृषि / वानिकी / उद्यानिकी / मत्स्य) / BV&AHSC 2. वांछनीय – मृदा एवं जल संरक्षण / वानिकी / शुष्कभूमि कृषि / उद्यानिकी / जलग्रहण क्षेत्र प्रबंधन में अनुभव रखने वाले अभ्यर्थी को प्राथमिकता 3. कम्प्यूटर ज्ञान आवश्यक। |
WDT सदस्य ( समूह (विकास) |
1. न्यूनतम एम.बी.ए. अथवा प्रबंधन में समतुल्य स्नातकोत्तर डिप्लोमा / ग्रामीण प्रबंधन / विकास में स्नातकोत्तर डिप्लोमा / सामाजिक कार्य (MSW) / समाजशास्त्र में स्नातकोत्तर 2. वांछनीय – मृदा एवं जल संरक्षण / वानिकी / शुष्कभूमि कृषि / उद्यानिकी / जलग्रहण क्षेत्र प्रबंधन में अनुभव रखने वाले अभ्यर्थी को प्राथमिकता 3. कम्प्यूटर ज्ञान आवश्यक। |
लेखापाल सह डाटा एण्ट्री ऑपरेटर |
1. न्यूनतम मान्य संस्थाओं से कम्प्यूटर में डिप्लोमा अथवा डिग्री। सामान्य प्रशासन विभाग के पत्र क्रमांक एफ- 9-4 / 2005 / 1 / 3, | दिनांक 07 जून 2007 में उल्लेखित संस्थाओं द्वारा जारी प्रमाण को ही मान्य किया जावेगा। 2. वांछनीय किसी भी संस्थान से | टेली में न्यूनतम 06 माह का डिप्लोमा । 3. किसी भी चार्टर्ड एकाउंटेंट ( C.A.) से आर्टिकलशीप का अनुभव रखने | वाले अभ्यर्थी को प्राथमिकता |
आवेदन कैसे करें How To Apply
Offline Mode
अन्य नियम एवं शर्तें Other Terms & Conditions
1. संविदा नियुक्ति सामान्यतः एक वर्ष के लिए होगी। WCDC आवश्यकता के आधार पर एवं संविदा नियुक्त व्यक्ति की उपयुक्तता का गोपनीय प्रतिवेदन द्वारा आंकलन कर सेवा वृद्धि का निर्णय ले सकेगा। संविदा नियुक्ति की अवधि परियोजना अवधि के समाप्ति पर संविदा नियुक्ति स्वयमेव समाप्त मानी जावेगी।
2. आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 26.12.2022 कार्यालयीन समय तक है। आवेदन पत्र के साथ दो पासपोर्ट साईज के फोटो शैक्षणिक योग्यताजन्म तिथि, अनुभव, जाति, निवास संबंधी प्रमाण-पत्र स्वप्रमाणित प्रतियाँ संलग्न करें। समय सीमाके पश्चात प्राप्त पत्रों पर विचार नहीं किया जावेगा। पृथक-पृथक पद हेतु पृथक-पृथक आवेदन करना होगा।
3. अभ्यर्थी छ.ग. का मूल निवासी होना अनिवार्य है जिसके लिये सक्षम प्राधिकारी का प्रमाण पत्र संलग्न करना होगा। आवेदन पत्र कार्यालय में सीधे स्वीकार नही किये जायेंगे। आवेदन पत्र पंजीकृत डाक/स्पीड पोस्ट के माध्यम से ही स्वीकार होंगे।
4. A-4 साईज में टाईप किये गये आवेदन पत्र कार्यालय उप संचालक कृषि सह परियोजना प्रबंधक WCDC बिलासपुर पिन कोड- 495001 के नाम से प्रस्तुत करें, आवेदन का प्रारूप संलग्न है।
5. विज्ञापित पद के अनुभव प्रमाण पत्र के संबंध में यह स्पष्ट उल्लेख होना चाहिए कि आवेदक संबंधित संस्था में कितने मासिक वेतन पर कब से कब तक कार्यरत रहा।
6. जन्म तिथि प्रमाण पत्र ( हाई स्कूल / हायर सेकेण्डरी / मैट्रिकुलेशन), जीवित रोजगार पंजीयन प्रमाण-पत्र, आरक्षित पदों हेतु प्राधिकृत अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र की अभिप्रमाणित प्रति संलग्न करना अनिवार्य है।
7. शासन द्वारा संविदा नियुक्ति हेतु निर्धारित आयु सीमा एवं छूट लागू होगी।
8. मासिक एकमुश्त राशि का निर्धारण वह होगा जो CGSWMA द्वारा समय-समय पर सामान्य या विशेष आदेश द्वारा निर्धारित किया जायेगा ।
9. CGSWMA के द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशानुसार शर्ते मान्य होंगे।
10. संविदा पर नियुक्त व्यक्ति छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम, 1965 से शासित होंगे।
11. नियुक्ति के दौरान दोनों पक्षों में से किसी एक पक्ष द्वारा एक माह की पूर्व सूचना या इसके एवज में एक माह का वेतन देकर नियुक्ति समाप्त की जा सकेगी।
12. संविदा सेवा में सिर्फ मासिक एकमुश्त राशि देय होगी। इसके अतिरिक्त कोई विशेष वेतन, महंगाई भत्ता, गृह भाड़ा भत्ता इत्यादि देय नही होगा तथा संविदा नियुक्ति के अधीन वार्षिक वेतनवृद्धि की पात्रता नही होगी।
13. संविदा पर नियुक्त व्यक्ति को सेवा समाप्ति पश्चात् संविदा नियुक्ति शासकीय सेवक के रूप में जितनी अवधि तक सेवा दी गई है उस अवधि के लिए किसी भी प्रकार के पेंशन, उपादान या मृत्युलाभ आदि की पात्रता नही होगी।
14. प्राप्त आवेदन पत्रों का चयन समिति द्वारा सूक्ष्म जांच कर नियमानुसार मेरिट सूची तैयार किया जावेगा।
15. तैयार मेरिट सूची से रिक्त पदों के विरूद्ध तीन गुना अभ्यर्थियों को मूल प्रमाण पत्रों की जांच एवं कम्प्यूटर प्रायोगिक परीक्षा हेतु बुलाया जायेगा ।
16. आवेदक अपनी अर्हता की स्वयं जांच करने तथा विज्ञापित पद के लिए निर्धारित अर्हता / शर्तों को पूरा करने पर ही आवेदन भेजे। आवेदन निर्धारित प्रपत्र में न होने / अपूर्ण / अस्पष्ट / त्रुटिपूर्ण आवेदन पत्रों को अमान्य कर दिया जावेगा।
17. उपरोक्त विज्ञापन में दर्शाए गए पदों की संख्या में वृद्धि या कमी करने का एवं आवेदन पत्रों पर विचार करने / स्वीकार / अस्वीकार करने तथा नियुक्ति संबंधी समस्त प्रक्रिया में कलेक्टर सह अध्यक्ष WCDC जिला- बिलासपुर का निर्णय मान्य होगा।
18. विज्ञापन में दर्शित अर्हता / योग्यता / पात्रता इत्यादि में भिन्नता पाये जाने पर योजना में दिशा निर्देश में अंकित अनुसार ही अंतिम रूप से मान्य किया जावेगा।
1- Download Notification – अधिसूचना डाउनलोड करें ( PDF Download) | Click here |